Today News Hunt

News From Truth

भाजपा विधायक विशाल नेहरिया पर उनकी पत्नी ने लगाए शारिरिक व मानसिक प्रताड़ना के आरोप-मांगी सुरक्षा

Spread the love

भाजपा विधायक विशाल नेहरिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है मामला मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का है । यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उनकी खुद की पत्नी व प्रशासनिक अधिकारी ने लगाए हैं ।  सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो अपलोड कर उन्होंने रोते हुए अपनी पूरी दास्तां बयान की । उन्होंने कहा कि कॉलेज के दिनों से वह एक दूसरे को जानते थे लेकिन नेहरिया के व्यवहार से तंग आकर उन्होंने अपना रास्ता अलग कर लिया था।  विधायक बनने के बाद नेहरिया बार फिर कॉलेज के दिनों की अपनी दोस्त से मिले और उन के सामने शादी का प्रस्ताव रखा नेहरिया की पत्नी का कहना है कि उन्होंने नेहरिया के भीतर बदलाव की उम्मीद पर शादी के लिए हामी भर दी लेकिन शादी के 4 दिन बाद ही नेहरिया एक बार फिर हिंसक हो गए और उनके साथ मारपीट की हाल ही के वाक्ये का जिक्र करते हुए उन्होंने विशाल नेहरिया पर मारपीट करने का आरोप लगाया । यही नहीं इसमें उन्होंने विशाल नेहरिया की माता की भी बराबर की भागीदारी बताई।  विशाल नेहरा की पत्नी ने सरकार व पुलिस से खुद की जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है । एक प्रशासनिक अधिकारी के इस तरह से रूंधे गले से आए इस बयान से एक बात तो साफ है कि भले ही महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में आगे आई हों लेकिन अभी भी उनकी वास्तविक स्थिति अबला की ही तरह मानी जाती है और उसके लिए तथाकथित पढ़ालिखा समाज ही सबसे अधिक जिम्मेवार है। हालांकि इस पूरे वाक्ये का दूसरा पहलू यानी विशाल नेहरिया का बयान नहीं आया है लेकिन जिस तरह से उनकी पत्नी ने विधायक महोदय पर शारिरिक व मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं उस से न केवल उनकी अपनी छवि दाव पर लगी है बल्कि जयराम सरकार कि भी किरकिरी हुई है,आखिर महिलाओं को इज़्जत व उच्च दर्जा देने के दावे करने वाली पार्टी के एक माननीय सदस्य पर इस तरह के गम्भीर आरोप जो लगे हैं । अब देखना ये होगा कि इस मामले में पीड़िता को इंसाफ मिलता है या  आरोपी की ऊंची पहुंच और सरकार का महत्वपूर्ण हिस्सा होने के चलते मामले को दफन ए खाक नसीब होता है ।

https://youtu.be/3enIqMo9AFI

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *