Today News Hunt

News From Truth

मुख्यमंत्री ने शिमला ज़िला के रामपुर में 3 करोड़ 40 लाख रुपये से निर्मित हेलीपोर्ट का किया लोकार्पण,कहा- हेलीपोर्ट और हेलीपैड भविष्य में पर्यटन, संपर्क और आपातकालीन स्थितियों में लाभदायक होंगे साबित

1 min read
Spread the love

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला जिला के रामपुर में हेलीपोर्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटकों को प्रदेश के अनछुए गंतव्य स्थलों की ओर आकर्षित करने के लिए अनेक पहल कीं हैं। राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहन प्रदान करने तथा हवाई सेवाओं में सुधार के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के अन्तर्गत हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश में नए हेलीपोर्ट विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राजधानी शिमला में संजौली बाइपास सड़क के निकट, सोलन जिला के बद्दी और रामपुर में भी हेलीपोर्ट सेवा संचालन के लिए तैयार हैं। इसके अतिरिक्त मंडी जिला के कंागणीधार हेलीपोर्ट का कार्य शीघ्र पूर्ण होने वाला है और मनाली (डीजीआरई, सासे) में एक अन्य हेलीपोर्ट विकसित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला शिमला के रामपुर में नव निर्मित हेलीपोर्ट भारत सरकार की उड़ान योजना के अन्तर्गत विकसित पांच हेलीपोर्ट में से दूसरा है। उन्होंने कहा कि यह हेलीपोर्ट 3.40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है और इसके लिए 7.38 करोड़ रुपये की प्रशासनिक व व्यय स्वीकृति और तकनीकी स्वीकृति प्राप्त है जिसमें विकास निर्माण लागत और सभी उपकरण और फायर टेंडर्स की खरीद शामिल हैं जिसे मैसर्स पवन हंस लिमिटेड द्वारा पूर्ण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार के नागरिक विमानन मंत्रालय ने आरसीएस (रीजनल कनैक्टिविटी स्कीम) उड़ान-दो के अन्तर्गत स्वीकृत 12,130 वर्गमीटर के क्षेत्र में फैले रामपुर हेलीपोर्ट का कार्य वर्ष 2020 में शुरू किया गया था और अगस्त, 2022 में रिकॉर्ड समय में इसका कार्य पूर्ण कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इस हेलीपोर्ट में सीसीटीवी, वीआईपी लॉंज, पार्किंग, ओपीएस और फायर स्टेशन, सिक्योरिटी हट, यूजी टैंक, वाच टॉवर, पेरीमीटर फेंसिंग इल्यूमिनेशन रिसेप्शन काउंटर, हेलीपोर्ट मैनेजर ऑफिस, टिकट काउंटर इत्यादि अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला-रामपुर-शिमला रूट पर दिसंबर 2021 में उड़ान सेवा शुरू की गई थी और सप्ताह में तीन बार उड़ानें संचालित की जा रही थीं। उन्होंने कहा कि इस रूट पर एक ओर का किराया प्रति यात्री 3275 रुपये है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार को जिला किन्नौर के रिकांग पिओ और जिला चंबा के दुर्गम क्षेत्रों को उड़ान योजना के तहत जोड़कर वहां तक हेलीकॉप्टर सेवा विस्तार के लिए प्रस्ताव भेजा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस समय 64 हेलीपैड हैं और राज्य सरकार द्वारा 38 नये हेलीपैड विकसित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हेलीपोर्ट और हेलीपैड भविष्य में पर्यटन, संपर्क और आपातकालीन स्थितियों में लाभदायक साबित होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में हेलीपोर्ट के विकास से पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोगों को भी सुविधा होगी और चिकित्सा से सम्बंधित आपातकालीन स्थितियों में भी इनका बेहतर उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटन और नागरिक उड्डयन क्षेत्र को सर्वाेच्च प्राथमिकता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रमुख पर्यटन स्थलों को हवाई संपर्क मार्ग से जोड़ने पर अधिक बल दिया जा रहा है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि इसके अतिरिक्त, दिल्ली-शिमला-दिल्ली मार्ग पर हवाई उड़ानें बहाल की जा रही हैं और एलायंस एयर ने हवाई मार्ग के लिए एक नया विमान एटीआर-42-600 उपलब्ध करवाया है। उन्होंने कहा कि इस साल सितम्बर माह में कुल्लू और धर्मशाला के लिए भी उड़ानें आरम्भ की जाएंगी।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, हिमको फेडरेशन के अध्यक्ष कौल नेगी, पूर्व विधायक सिंघी राम, राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
.0.

About The Author

3 thoughts on “मुख्यमंत्री ने शिमला ज़िला के रामपुर में 3 करोड़ 40 लाख रुपये से निर्मित हेलीपोर्ट का किया लोकार्पण,कहा- हेलीपोर्ट और हेलीपैड भविष्य में पर्यटन, संपर्क और आपातकालीन स्थितियों में लाभदायक होंगे साबित

  1. We have hacked your website todaynewshunt.com and extracted your databases. This was due to the security holes you had in your your site/server which have gained us remote control of pretty much everything that was on the server.

    Our team is mostly interested in customer, administrative, and employee information which we have extracted through your databases once we got remote control over the server. It still needs to be sorted out but it will be well-organized once finished. First, we will be going through the emails/sms information and contacting the recipient how you held in disregard about their information being exposed to a hacking group when you could have stopped it. This would be detrimental to your personal image with these relationships with these people. Lastly, now that we have information not only will we be monetizing off it with our methods but made public or sold to other people that will do whatever they wish with the information also after we are done.

    Now you can put a stop to this by paying a $3000 fee (0.11 BTC) in bitcoin to the address 35uDq5JwwTLtkFaJtHrqG5XikCdL7cawQ6 We will be notified of payment which we will then delete the information we have obtained, patch the hole in the site/server which we got in and remove you from any future targeting in the future. You have 72 hours in doing so after viewing this message or the series of steps will commence. You can obtain bitcoin through such services such as paxful.com or do a search on bing.com

  2. We have hacked your website todaynewshunt.com and extracted your databases. This was due to the security holes you had in your your site/server which have gained us remote control of everything that was on the server.

    Our team is mostly interested in customer, administrative, and employee information which we have extracted through your databases once we got remote control over the server. It still needs to be sorted out but it will be well-organized once finished. First, we will be going through the emails/sms information and contacting the recipient how you held in disregard about their information being exposed to a hacking group when you could have stopped it. This would be detrimental to your personal image with these relationships with these people. Lastly, now that we have information not only will we be monetizing off it with our methods but made public or sold to other people that will do whatever they wish with the information also after we are done.

    Now you can put a stop to this by paying a $3000 fee (0.11 BTC) in bitcoin. You can find our address by visiting https://blockchair.com/bitcoin/address/31o29SdN5c5fpPuy4WvHzkyT37RHUSA36Q where you can copy and paste the address or scan the QR code. We will be notified of payment which we will then delete the information we have obtained, patch the hole in the site/server which we got in and remove you from any future targeting in the future. You have 72 hours in doing so after viewing this message or the series of steps will commence. You can obtain bitcoin through such services such as paxful.com or do a search on bing.com

  3. Hello, this is Ken from Illuminated Hosters. I’m contacting you back regarding the hosting upgrade due to the new traffic surge your site has been getting. You can reach me +1-484-291-1587. Talk to you then.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed