मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया दावा कोरोना काल में कांग्रेस की सरकार होती तो हर तरफ होता लूट का बाजार- अपने 3 वर्ष के कार्यकाल को बताया सफल
1 min readमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 3 वर्ष के अपने कार्यकाल को पूरी तरह से सफल करार दिया है । आज शिमला में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का केंद्र से मिले सहयोग के लिए आभार जताया । उन्होंने प्रदेश की जनता का भी धन्यवाद किया और कोरोना काल में दिए समर्थन और सहयोग के लिए प्रदेश की जनता को सराहा । मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान करीब 1 वर्ष कोरोना से विकास कार्य पूरी दुनिया और देश सहित हिमाचल प्रदेश में भी प्रभावित और बाधित हुए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जो प्रयास किए जा सकते थे वह पूरी तन्मयता के साथ किए गए और कोई भी विकास का कार्य रुकने नहीं दिया गया हालांकि संकट बहुत बड़ा था । उन्होंने डॉक्टरों, हेल्थ वर्करों, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पुलिस व होमगार्ड के जवानों और मीडिया सहित सभी कोरोना योद्धाओं का भी आभार जताया । जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार सरकार बनने के बाद राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ बदले की भावना से काम करने की पुरानी परंपरा को खत्म करते हुए कार्य संस्कृति की दृष्टि बहुत बड़ा बदलाव लाया गया । उनकी सरकार ने बदले की भावना से काम करने की बजाय पहला फैसला बुजुर्गों को समर्पित किया । जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल में कई नई पहले करने की भी बात कही । उन्होंने कहा कि आम जनता को कार्यालयों का चक्कर बार-बार ना काटना पड़े इसके लिए जन मंच कार्यक्रम चलाया गया और यह देश का पहला राज्य है जहां घर द्वार पर आम जनता की समस्याओं का समाधान किया गया और लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया गया है । उन्होंने कहा कि इस दौरान 50000 में से 90 प्रतिशत शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया । इसके अलावा घर बैठे समाधान के लिए 1100 फोन नंबर के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत रखने की भी व्यवस्था की गई उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से 78000 से भी अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया । उन्होंने कहा कि यह हेल्पलाइन सेवा कोरोना संकटकाल में कोरोना प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाने में भी मददगार साबित हुई। जयराम ठाकुर ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 30 लाख 3 हज़ार परिवारों को पंजीकृत किया गया जिसके अंतर्गत प्रदेश की 21 लाख की आबादी लाभान्वित हुई। उन्होंने कहा कि बचे हुए लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने हिम केयर योजना शुरू की और 125000 से अधिक जरूरतमंदों को करीब 121 करोड से अधिक की राशि खर्च कर लाभान्वित किया गया । वहीं उन्होंने सहारा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत 11 सौ से अधिक लोगों को ₹3000 प्रति माह के हिसाब से सहायता दी जा रही है उन्होंने कहा कि इस पर अब तक 13 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है । मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत एक लाख36 हज़ार गृहणियों को रसोई गैस वितरित की गई और जो लोग घरेलू गैस सिलेंडर से वंचित रहे थे उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने गृहणी सुविधा योजना शुरू की और इसके तहत 2 लाख 90 हज़ार कनेक्शन वितरित किए गए । मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हर घर में रसोई गैस चूल्हा पहुंचाया जा चुका है जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना आरंभ की गई ताकि अधिक से अधिक युवा अपने पैरों पर खड़े हो सके । मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की दृष्टि से नई परियोजनाएं शुरू करने के लिए 150 करोड रुपए का बजटीय प्रावधान किया गया है जिसके अंतर्गत नई राहें नई मंजिलें योजना के तहत नए डेस्टिनेशन चिन्हित किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि गत वर्ष सात-आठ नवंबर को हुए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 96000 करोड रुपए के एमओयू साइन किए गए जिसके 1 माह के भीतर ही 13500 करोड रुपए के ग्राउंड ब्रेकिंग हुई जबकि 10000 करोड़ रुपए की और ग्राउंड बेकिंग होने वाली है । जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना ना होता तो अब तक 35 से 40 हज़ार करोड रुपए की ग्राउंटब्रेकिंग हो जाती । मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक खेती की ओर किसानों को आकर्षित किया जा रहा है और इसके लिए ₹25 करोड़ का बजटीय प्रावधान भी किया गया है ताकि लोगों को जहर मुक्त भोजन दिलाया जा सके । मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत 105 करोड रुपए खर्च किए जा चुके हैं जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने कोरोना काल में भी अब तक 3500 करोड रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किए हैं जबकि अन्य मंत्रियों और विधायकों के इसके अलहदा है । इस दौरान उन्होंने विपक्ष के कई नेताओं पर कड़ा हमला किया और कहा कि बीते 3 वर्षों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को अंजाम दिया गया है मुख्यमंत्री ने कहा कि अकेले हरोली विधानसभा क्षेत्र में 400 करोड रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास किए गए जबकि पूर्व में मंत्री रहते भी वहां विकास का वह स्वरूप नहीं रहा । वहीं उन्होंने शिमला ग्रामीण में भी 100 करोड रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास करने की बात कही उन्होंने कहा कि ₹40 करोड़ के उद्घाटन में 50% से अधिक बजटीय प्रावधान वर्तमान सरकार ने किया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में भी उन्होंने 17 दिसंबर को 103 करोड रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हिमाचल प्रदेश में केंद्र सरकार के सहयोग से बल्क ड्रग फार्मा हब स्थापित होगा जिसके तहत 10 हज़ार करोड़ रुपए के निवेश की उम्मीद है । मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि राज्य में बल्क ड्रग फार्मा हब स्थापित होता है तो 70 हजार करोड़ रुपए का सालाना टर्नओवर होगा और प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से 15000 लोगों को रोजगार मुहैया करवाया जा सकेगा । मुख्यमंत्री ने केंद्र से ऋण लेने के विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने उन्हें 48000 करोड रुपए का ऋण विरासत में दिया जिसके ब्याज के रूप में करीब 8 हज़ार करोड़ रुपए सालाना चुकाने पड़ रहे हैं। जयराम ठाकुर ने माना कि सरकारों की जरूरत और विवशता है कि उन्हें केंद्र से ऋण पर निर्भर रहना पड़ता है लेकिन यह आरोप सरासर गलत है कि वर्तमान सरकार ने अधिक ऋण लिए हैं । जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि अब तक 3 वर्ष के कार्यकाल में विपक्ष के पास उनकी सरकार के खिलाफ एक भी मुद्दा नहीं है । जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में यदि कांग्रेस की सरकार सत्तासीन होती तो यहां लूट का बाजार हर तरफ होता । उन्होंने कहा कि उन्हें ना तो विपक्ष को संतुष्ट करने की जरूरत है और ना ही उनका यह मकसद है । जयराम ठाकुर ने दावा किया कि आने वाले पंचायती राज चुनाव में भाजपा समर्थित लोग अधिक जीतकर आएंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ही सत्तासीन होगी और एक बार फिर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी । जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार देश भर से समापन के रास्ते पर है । इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप और महामंत्री त्रिलोक जम्वाल भी मौजूद रहे।