देश के दो महान सपूतों को मुख्यमंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलि – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन किये अर्पित
1 min readमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, प्रदेश के नेताओं और विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने आज शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 151वीं जयन्ती पर पुष्पाजंलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयन्ती के अवसर पर पुष्पाजंलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने उन्हें सादगी, शांति और सदभावना का प्रतीक बताया।
इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने महात्मा गांधी के जीवन काल से जुड़े देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक राकेश सिंघा, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप, पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला, विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने भी इस अवसर पर महात्मा गांधी और स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पाजंलि अर्पित की।
.0.