फ़िल्म नगरी से अपनी गृह नगरी पहुंचे सिने अभिनेता अनुपम खेर ने एम्बुलेंस सेवा को दिखाई झंडी-बॉबी के प्रयासों को सराहा
1 min readअभिनेता अनुपम खेर ने हरी झंडी दिखा के किया सीनियर सिटीजन के लिए एंबुलेंस सेवा को रवाना ऑल माइटी संस्था के सरबजीत सिंह द्वारा की गई ये एंबुलेंस सेवा शुरू इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के मीडिया प्रभारी अनिल गोयल टूटू मार्केट कमेटी के अध्यक्ष राजीव सूद,महासचिव देवेंद्र चौधरी,ने शॉल व टोपी पहना कर अनुपम खेर का स्वागत किया राजेश गोयल,सत्य परकाश,बलदेव बतला सुरेंद्र,ठाकुर नगर निगम पार्षद विवेक शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अनुपम खेर ने सर्वजीत बॉबी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अन्य लोगों को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि गरीबों और जरूरत मंद लोगों को सुख सुविधाएं मुहैया हो सके। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अनुपम खेर की एक झलक पाने और उनके ढंग सेल्फी खिंचवाने को आतुर नज़र आए। सिने अभिनेता ने भी किसी को निराश नहीं किया ।