शिमला में होटल व रेस्तरां के स्टाफ सदस्यों के टीकाकरण के लिए SHRA आया आगे, दो दिन चलेगा टीकाकरण अभियान
1 min read
कोरोना क्रोना काल में शायद ही ऐसा कोई वर्ग हो जिसे इस महामारी ने प्रभावित ना किया हो लेकिन होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों पर इसका सबसे अधिक प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है खास तौर पर होटल और रेस्तरां के कामगारों और मालिकों को आर्थिक रूप से बड़ी मार झेलनी पड़ी है वर्तमान में पर्यटन व्यवसाय की रीड की हड्डी माने जाने वाले प्रदेश के सभी होटल और रेस्तरां खोल दिए गए हैं लेकिन अभी भी कुरौना का खतरा टला नहीं है और होटल और रास्ता के व्यवसाय से जुड़े लोग यह अच्छी तरह से समझते हैं इसी के चलते शिमला होटल एवं रेस्तरां एसोसिएशन ने 22 और 23 जून को अपने सदस्यों के साथ स्टाफ और मेहमानों की सुरक्षा के मद्देनज़र अपने स्टाफ सदस्यों के लिए टीकाकरण अभियान का आयोजन रखा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि यह पहली बार है जब कोई एसोसिएशन अपने महत्वपूर्ण स्टाफ सदस्यों के लिए टीकाकरण अभियान का आयोजन कर रहा है। उन्होंने होटल व रेस्तरां के सभी स्टाफ सदस्यों से अपना टीकाकरण करवाने का आह्वान किया ताकि खुद के साथ साथ औरों की सुरक्षा भी सुनिशित की जा सके । उन्होंने कहा कि इन 2 दिनों में लगभग 500 से अधिक का टीकाकरण किया जाएगा और शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। संजय सूद ने बताया कि ये सशुल्क टीकाकरण अभियान मॉल रोड़ स्थित लीगेसी ब्रिज व्यू होटल में सुबह 11 बजे शुरू होगा।