कांग्रेस का प्रदेश के चारों उपचुनावों में जीत का दावा, राज परिवार ने जताई इच्छा तो अर्की या मंडी से बतौर उम्मीदवार उतारेंगे मैदान में
1 min readपूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर 16 दिन के शोक के बाद कांग्रेस पार्टी एक बार फिर एक्शन मोड पर आ गई है। आगामी दिनों में प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी भी तैयारियों में जुट गई है । पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद अर्की विधानसभा क्षेत्र की खाली हुई सीट पर कांग्रेस पार्टी राज परिवार से विचार विमर्श के बाद ही पार्टी उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारने का अंतिम फैसला लेगी । शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कुलदीप राठौर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का प्रदेश के विकास में बहुत बड़ा योगदान रहा है और पार्टी उनके निधन के बाद उनके परिवार से बातचीत कर मंडी संसदीय चुनाव क्षेत्र और अर्की विधानसभा क्षेत्र के लिए पार्टी उम्मीदवार के चयन पर मुहर लगाएगी ।
उन्होंने कहा कि यदि उनके परिवार का कोई सदस्य यहां से चुनाव लड़ना चाहता है तो प्रदेश कांग्रेस उनके नाम का अनुमोदन पार्टी आलाकमान को भेजेगी । प्रदेश में होने वाले चारों उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कुलदीप राठौर ने कहा कि बीते दिनों नगर निगम चुनाव में जनता ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को बड़ी मात्रा में अपना समर्थन देकर इस बात के संकेत दे दिए हैं कि धन बल के बनीसपत जन बल ज्यादा शक्तिशाली होता है । कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उपचुनाव को लेकर पूरी तरह गंभीर है और अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए प्रयास करेगी ।