काँग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह का सरकार पर कड़ा हमला ,कहा- केंद्र ने खराब वेंटिलेटर भेज दिए प्रदेश को,सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह विफल
1 min read शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना के इस काल मे स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई है।उन्होंने कहा कि केंद्र से प्रदेश को खराब वेन्टीलेटर भेजे गए।उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की भारी कमी और पर्याप्त मात्रा में वेंटिलेटर न होना भी कोरोना से ग्रस्त लोगों की मौत का कारण बना है।उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी ने आम व गरीब लोगों की कमर तोड़ दी है और सरकार शराब सस्ती करने की बात कह रही है।उन्होंने डिपुओं में तेल व दालों के मूल्यों बढ़ाने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह संवेदनहीन हो चुकी है।कोरोना के इस काल में सरकार ने किसी भी वर्ग को कोई राहत नही दी है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस हर स्तर पर लोगों की मदद कर रही है जबकि भाजपा इस आपदा में अवसर तलाश रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ता कोरोना चिंता का विषय है।उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने कोरोना की टेस्टिंग कम कर दी है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में इस महामारी का बढ़ना ओर भी चिंता बढ़ा रहा है ,क्योंकि यहां पहले ही स्वास्थ्य सेवाओं का टोटा पड़ा है।उन्होंने 18 साल से ऊपर के लोगों को वेक्सिनेशन के नाम पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इस महामारी से निपटने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।