कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने केंद्र की मोदी सरकार के सात वर्ष के कार्यकाल को बताया निराशाजनक, कहा- सात सालों में देश को बर्बादी के रास्ते पर लाकर खड़ा किया
1 min readकांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र की भाजपा सरकार के सात साल के कार्यकाल को अति निराशाजनक बताते हुए कहा है कि अच्छे दिनों के सपने दिखा कर केंद्र की सत्ता पर बेठी मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह चौपट कर दिया है।विदेशों से कालाधन वापिस लाने हरएक के खाते में 15,15 लाख डालने के वायदे को आज यह सरकार भूल बेठी है।देश मे चुनावों के समय किये गए किसी भी वायदे को इस सरकार ने आज दिन तक पूरा नही किया।केंद्र की मोदी सरकार के सात साल के शासनकाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राठौर ने कहा कि इन सात सालों में देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो कर रह गई है।बिना कारण एकाएक नोटबन्दी,मनमामे ढंग से जीएसटी लागू करने से आज देश की जीडीपी निम्न से भी नीचे चली गई है।देश आज दिन तक इस स्थिति से उभर नही पा रहा है।राठौर ने कहा कि बेरोजगारी का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश मे हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था।वह भी झूठा साबित हुआ,उल्टे सरकार के जन विरोधी फेंसलो से 12 करोड़ की नोकिरियां चली गई।राठौर ने कहा है कि आज बैंक खाली हो गए है।बैंकों से कर्ज लेकर लोग विदेश भाग गए है।बैंकों में एनपीए बढ़ता जा रहा है।पहलीं बार किसी सरकार ने रिजर्व बैंक से भी अपना सुरक्षित पैसा उठा लिया।सरकारी सम्पत्तियों को बढे पैमाने पर बेचा जा रहा है।इन सात सालों में देश 70 साल पीछे उस समय मे चला गया है जब यह देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा था।राठौर ने कहा कि आज देश का हर नागरिक सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान है।किसान तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 6 महीनों से सड़कों में बैठा है।प्रधानमंत्री उनसे कोई बात नही कर रहें है।राठौर ने प्रधानमंत्री की आलोचना करते हुए कहा है कि इन सात सालों में वह ज्यादा दिनों तक अपनी विदेश यात्रओं में ही व्यस्त रहें।नमस्ते ट्रंप में देश का करोड़ों बर्बाद कर दिया।आज देश मे कोरोना महामारी ने अपना तांडव रचाया है।सरकार की नाकामियों की बजह से देश आज भयानक दौर से गुज़र रहा है।चुनावों की राजनीति को महत्व देने वाली इस सरकार ने इन सात सालों में इस देश को बर्बादी की राह पर ला कर खड़ा कर दिया है।
Hi there, just became alert to your blog through
Google, and found that it is truly informative. I’m going
to watch out for brussels. I’ll be grateful if you continue
this in future. Lots of people will be benefited from your writing.
Cheers! Lista escape room
Real good information can be found on web blog..
Very interesting information!Perfect just what I was looking for!
Travel guide