धर्मशाला से विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने खोले अपने पत्ते, भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा के खिलाफ देविंदर सिंह जग्गी होंगे पार्टी प्रत्याशी
1 min readकांग्रेस पार्टी ने लम्बी जद्दोजहद के बाद आखिरकार आज धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी को लेकर अपने पत्ते काजोल ही डिए कांग्रेस ने यहां से भाजपा उम्मीदवार व हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के खिलाफ देविंदर सिंह जग्गी को चुनावी रन में उतारा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने धर्मशाला निर्वाचन क्षेत्र से हिमाचल प्रदेश विधान सभा के आगामी उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में देविंदर सिंह जग्गी की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है।