बढ़ती मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस उपमंडल स्तर पर करेगी आंदोलन
1 min readनाचन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रदेश में बढ़ रही मंहगाई को लेकर चिन्तित है। इसी विषय को लेकर गोहर में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नीलमणि ठाकुर की अध्यक्षता में अहम बैठक सम्पन हुई जिसमे दिन प्रति दिन बढ़ रही मंहगाई और नाचन कांग्रेस के संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई । बैठक मे हिमाचल प्रदेश काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौड़ के नाचन दौरे की रूप रेखा भी तैयार की गई।
इस मौके पर नीलमणि ने कहा कि डीजल ,पेट्रोल, रसोई गैस, दाल, खाद्य तेल सहित सभी चीजों के दाम आज आसमान छूं रहे हैं जबकि भाजपा सरकार अभि तक सोई हुई है। उन्होने कहा अगर किमतो पर लगाम नहीं लगती तो कांग्रेस सड़कों पर उतरने में भी गुरेज नहीं करेगी।
गोहर से हमारे संवाददाता हरीश चौहान से बात करते हुए सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मंहगाई जैसे मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी दल बल के साथ उपमन्डलीय स्त्तर पर धरना प्रद्रशन करने वाली है इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।