प्रदेश में कोरोना का कहर जारी आज 711 नए मामले आए समने जबकि 7 ने गंवाई अपनी जान
1 min read
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना ने अपना कहर बरपाया है । आज प्रदेश में 711 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं जबकि 228 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश की अब तक की अगर बात करें तो 435604 लोगों के नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 406871 नेगेटिव जबकि 26197 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं । वर्तमान में 5192 कोरोना संक्रमित सक्रिय हैं मरने वालों की अब तक की संख्या 378 है। आज प्रदेश भर में 7 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवाई है ।पूरे प्रदेश में जिस तरह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में लोगों को और भी एहतियात बरतने की जरूरत है और सचेत रहने की भी । हम सभी लोगों को यह समझना होगा कि कोरोना अभी जिंदा है और हमें सभी दिशा निर्देशों का पालन करना है वरना जिस तरह से कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में एक बार फिर लॉक डाउन की स्थिति की तरफ बढ़ रहे हैं।