हरियाणा और हिमाचल के पुलिस महानिदेशकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की भेंट- अपराध रोकने सम्बन्धी अंतरराज्यीय सहयोग पर की चर्चा
1 min readहरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू सहित मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से आज यहां भेंट की।
उन्होंने मुख्यमंत्री को दोनों पड़ोसी राज्यों के पुलिस बलों द्वारा अन्तरराज्यीय सहयोग विशेषकर नशीले पदार्थों की तस्करी तथा संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में अवगत करवाया।
दोनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को उच्च स्तरीय सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया ताकि असामाजिक गतिविधियों को समय पर रोका जा सकें।