शिमला के नालदेहरा के समीप बडमैन धार में एक दर्दनाक हादसा- 2 की मौत 3 घायल
1 min readआज शिमला जिला के सुन्नी तहसील के अंतर्गत आने वाले बर्डमैन धार में सुबह करीब 7:30 बजे एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक HP63A-9928 नम्बर कार बडमैन धार के समीप करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में सुन्नी तहसील के पोस्ट ऑफिस भराड़ा के तलाह गांव के निवासी कार चालक भूपेंद्र सिंह और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है