गिरी पेयजल योजना में पम्पिंग की दिक्कत के चलते शिमला और साथ लगते कुछ क्षेत्रों में 3 फरवरी को नहीं जलापूर्ति
1 min read गिरी पेयजल योजना से कम पम्पिंग होने के कारण शिमला के कुछ क्षेत्रों में कल पहली फरवरी को जलापूर्ति नहीं हो पाएगी । एस जे पी एन एल के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कल 3 जनवरी को राम बाजार, अनाडेल, रामनगर, नवबहार, घोड़ा चौकी, समरहिल, बी सी एस, कंगनाधार, टा शिमला, विकासनगर और एसडीए कॉलोनी में पानी की आपूर्ति नहीं होगी ।
r