Today News Hunt

News From Truth

23 और 24 अगस्त के लिए मौसम विभाग की ओर से जारी यलो अलर्ट के चलते ज़िला शिमला में बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, ज़िला उपायुक्त आदित्य नेगी ने जारी किए आदेश

Spread the love

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 23 और 24 अगस्त के लिए जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट के कारण शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने ज़िले के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश की घोषणा की है । उन्होंने कहा कि बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है और सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों पर ये आदेश समान रूप से लागू होंगे । ऐसे में आंगनबाड़ी से लेकर स्कूल-कॉलेज तक सभी शिक्षण संस्थान और प्रशिक्षण संस्थान बंद रहेंगे । मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के अधिकतर इलाकों के लिए यह ऑरेंज अलर्ट जारी किया है ऐसे में कई अन्य जिलों में भी सम्बंधित उपायुक्तों ने शिक्षण संस्थानों में अवकाश की घोषणा की है गौरतलब है कि सरकार की ओर से अपने अपने क्षेत्र की परिस्थितियों को देखते हुए उपायुक्तों को ही अवकाश के फैसले के लिए अधिकृत किया गया है ।

About The Author