Today News Hunt

News From Truth

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किया 22 के.वी. विद्युत नियन्त्रण उप-केन्द्र पुजारली-4 का लोकार्पण

1 min read
Spread the love


ऊर्जा मंत्री हिमाचल प्रदेश सुखराम चैधरी ने आज रोहडू के पुजारली में आंतरिक वैक्यूम सर्किट ब्रेकर व अन्य संबंधित संयंत्रों से संपन्न आधुनिक 22 के.वी. विद्युत नियन्त्रण उप-केन्द्र पुजारली-4 का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि इस आधुनिक प्रबन्धन से 22 के0वी0 के 4 आउटगोईंग फीडर, शरोंथा, टिक्कर, देवली, कलगांव तथा एक इनकमिंग फीडर गंगटोली-पुजारली, क्षेत्र के उपभोक्त्ताओं को और अधिक सशक्त विद्युत आपूर्ति प्रदान करने में सक्षम होंगे।
उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूरा करने में लगभग 2 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत आई है। विद्युत नियन्त्रण उप-केन्द्र में इस आधुनिक प्रबन्धन और केबलों के भूमिगत विस्तार हो जाने से तहसील टिक्कर और रोहडू की 14 पंचायतों के 6,544 उपभोक्त्ता लाभान्वित होंगे।  

इस मौके पर मौजूद राज्य विद्युत बोर्ड के निदेशक पंकज डढवाल ने कहा कि विद्युत भार बढ़ जाने के कारण नावर तथा आस-पास क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को बिजली के संकट का सामना करना पडता था।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा संयोजक चेतन ब्रागटा, पार्टी के सह-प्रभारी अरूण फालटा, महामंत्री भारतीय जनता पार्टी जिला सिरमौर राकेश शर्मा, जुब्बल कोटखाई भाजपा मंडल, पुजारली पंचायत की महिला प्रधान श्रीमति लाजवंती, ऊर्जा मंत्री के ओ.एस.डी. एस.एन. उप्रती, संयुक्त निदेशक (लोक संपर्क) अनुराग पराशर, अधिक्षण अभियन्ता वृत रोहडू ईं0 सूर्य कांत शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *