Today News Hunt

News From Truth

शिमला में सर्दी का पहला हिमपात,ऊपरी हिमाचल में थमी रफ्तार

Spread the love


ऊपरी शिमला की सभी सड़कें बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हैं और शिमला शहर की सड़कें फिसलन भरी हैं। कुफरी में 4 इंच
नारकंडा में 2 इंच,खड़ापत्थर में 6 इंच और चौपाल केे खिड़की में 4 इंच ताजा हिमपात हुआ जिसने यहाँ वाहनों की गति पर लगा दिया है। आसमान पर अभी भी बादल छाए हुए है जो इस ओर इशारा कर रहे है कि अभी बर्फबारी का सिलसिला थमा नहीं है। इस बर्फबारी से पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है और हाड कम्पकम्पा देने वाली ठंड ने लोगो को आग,हीटर,और अलाव जलाने को मजबूर कर दिया है। सबसे अधिक चिंता घर के बुजुर्गों और बच्चों को इस चुभने वाली ठंड से बचाने की है।

About The Author