राज्य के अधिक व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात व भारी वर्षा जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश से पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में ,8 व 9 जनवरी को फिर बर्फबारी की संभावना
1 min readबीते दो दिनों से प्रदेश के अधिक और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रहे हिमपात व बारिश से पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है मौसम विभाग ने 9 जनवरी तक मध्यम मध्यम और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात और बारिश की संभावना जताई है जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होने के आसार है इधर जिला शिमला कुफरी और नारकंडा सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात हो रहा है जिसके चलते लोगों के लिए दुश्वारियां बढ़ गई है खासतौर पर वाहन चालकों के लिए आवाजाही बहुत मुश्किल हो रही है इधरशिमला पुलिस ने लोगों से बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने का आग्रह किया है शिमला पुलिस ने कहा है कि बर्फबारी के कारण कुफरी से फागु तक सड़क मार्ग पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। शिमला से ठियोग और ठियोग से शिमला आने वाले लोग कृपया भेखलटी-मशोबरा वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। रात के समय अनावश्यक यात्रा करने से बचे।