प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश से तापमान में भारी गिरावट से राज्य भर में हाड कम्पकम्पा देने वाली ठंड
1 min readप्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है जनजातीय ज़िला लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। केलंग में 10 इंच ,गोंदला ,सीस्सू में करीब 2 फुट जबकि टनल के नार्थ पोर्टल में अब तक करीब चार फुट बर्फ गिर चुकी है। बर्फवारी से सभी सड़के बन्द हैं और घाटी में हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है जिसके चलते जिला प्रशासन ने लोगो को एहतियात बरतने की सलाह दी है ।उधर किन्नौर में भी बर्फबारी का क्रम जारी है ज़िला मुख्यालय में 6 इंच हिमपात हुआ है जिससे बिजली व सड़के बाधित। वहीं कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में अधिक भारी बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी हुई है । इधर आनी – जलोड़ी जोत पर भारी बर्फबारी के कारण बंजार मार्ग बंद हो गया। राजधानी शिमला में बारिश का सिलसिला जारी है। पूरा प्रदेश ताज़ा हिमपात व बारिश से कड़ाके की ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सात जनवरी को मौसम शुष्क जबकि 8 जनवरी को बर्फबारी व बारिश की संभावना है। 9 जनवरी के बाद मौसम फिर शुष्क होगा।