पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता जी एस बाली का निधन,पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बाद प्रदेश और कांग्रेस ने एक और बड़ा नेता खोया
1 min readपूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बाद कांग्रेस को पूर्व मंत्री जीएस बाली के रूप में एक और झटका लगा है। नगरोटा बगवां से कांग्रेस का नेतृत्व करने वाले दिग्गज नेता जी एस बाली का निधन हो गया । कांग्रेस पार्टी में एक जुझारू और तेजतर्रार नेता के रूप में जाने जाने वाले जीएस बाली अब हमारे बीच नहीं रहे उनके निधन से राजनीति के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा खालीपन आ जाएगा खास तौर पर कांग्रेस पार्टी को इसका बड़ा नुकसान होगा जिसने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को खो दिया था । उनके निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है सुबह से हो सोशल मीडिया पर दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार के प्रति संवेदना संदेशों की भरमार शुरू हो गई।