तीन विधानसभा क्षेत्रों व एक लोकसभा क्षेत्र के उप-चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, 2 नवंबर को होगी मतगणना
1 min readप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पालरासु ने बताया कि मंडी लोकसभा क्षेत्र तथा फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के उप-निर्वाचन के लिए 30 अक्टूबर, 2021 शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।
उन्होंने बताया कि मंडी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के लिए हुए मतदान में लगभग 57.73 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कांगड़ा जिला के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के उप-निर्वाचन में मतदान प्रतिशतता लगभग 66.20 प्रतिशत रही।
सोलन जिला के अर्की विधानसभा क्षेत्र में उप-निर्वाचन के लिए लगभग 64.97 प्रतिशत मत पड़े।
शिमला जिला के जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उप-निर्वाचन के दौरान लगभग 78.75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भय रहित मतदान संपन्न करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे। उन्होंने बताया कि कुल मतदान केंद्रों में से 50% मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गई थी। उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और मतदान ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों तथा वेबकास्टिंग में सहयोग के लिए एचपीएसईडीसी व बीएसएनएल के प्रयासों की भी सराहना की।
उन्होंने बताया कि उप-निर्वाचन के लिए डाले गए मतों की गिनती 2 नवंबर, 2021 मंगलवार को संपन्न की जाएगी।
000