Today News Hunt

News From Truth

शिमला में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन और आईआईआरडी के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित ,जल के महत्व और बचत के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में हर घर तक पानी पहुंचाने सम्बन्धी दी जा रही है जानकारी

Spread the love

जल से ही जीवन है इसे देवता का नाम और स्थान प्राप्त है जल का संरक्षण और इसकी उपलब्धता को सुनिश्चित बनाने के लिए सरकार की प्राथमिकता जल जीवन मिशन के तहत सम्पूर्ण करने की है इसके लिए इस मिशन से जुड़े लाभार्थियों में से चयनित वयक्तियो को ही प्रशिक्षण दिया जा रहा है
इसि कड़ी में राजधानी शिमला के शनान स्थित आईआईआर डी के कार्यालय में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन और आईआईआरडी दवारा चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला ( L-2)
Training of Trainers (TOT) For Creating Pool Of Department Resources Person At District Block And GP Level का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 44 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। शिविर में प्रतिभागियों को गाँव तक स्थाई रूप से पानी पहुचाने कि व्यवस्था करने और पानी की बचत को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये प्रतिनिधि गाँव में जाकर लोगों को प्रशिक्षण देंगे ।

सत्र के पहले दिन आईआईआर डी के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ.एल सी शर्मा ने कहा कि जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की योजना है, जिसमें 2024 तक हर ग्रामीण के घर तक पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। मिशन का उद्देश्य लोगों के जीवन स्तर को बेहतर करना और जीवन जीने को आसान बनाना है। योजना के तहत जल स्रोतों में पानी के स्तर में गिरावट, पानी की खराब गुणवत्ता, ग्रामीण स्तर पर आधारभूत संरचना की कमी, रख-रखाव का खराब प्रबंधन, संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल की कमी जैसी चुनौतियों को समग्र रूप से दूर करने की योजना बनाई गई है ताकि सभी क्षेत्रों को मांग के अनुसार पानी पहुंचाया जा सके।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed