प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के बेड़े में चार और बाइक एम्बुलेंस हुए शामिल – हीरो मोटोकोर्प के प्रतिनिधि ने स्वास्थ्य उप निदेशक डॉ रमेश चंद को सौंपी चाबी
1 min readप्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने की ओर स्वास्थ्य विभाग ने आज एक और कदम बढ़ाया । इसमें हीरो मोटोकोर्प अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉ.रमेश चंद को एम्बुलेंस बाइक की चाबियाँ सौंपी। इसके अलावा कोरोना महामारी से लड़ रहे योद्धाओं के लिए 1000 पी पी किट्स और 10,000 मास्क भी सी एस आर (कोर्पोरेट सोसल रिस्पोंसिबिलिटी ) के तहत प्रदान किये । इससे पहले भी हीरो मोटोकोर्प 4 मोटर बाइक एंबुलेंस व हजारों पी पी किट्स मास्क व सेनिटाईज़र हिमाचल प्रदेश को कोरोना महामारी के दौरान सहायता के रुप में प्रदान कर चुका है । कम्पनी की ओर चाबी सौंपने के बाद हीरो मोटोकोर्प के प्रतिनिधि कमल ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह मदद करते रहेंगे । स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉ रमेश ने हीरो मोटोकॉर्प के प्रयासों को सराहा और कहा कि इस मदद से जहां विभाग को सम्बल मिलेगा वहीं जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्यों को इस तरह के सामाजिक कार्यों से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने सहयोग के लिये कम्पनी का आभार जताया।