सुरेंद्र चौहान महापौर और उमा कौशल उपमहापौर चुने गए निर्विरोध, मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं ने दी शुभकामनाएं
1 min readशिमला नगर निगम में आज महापौर और उपमहापौर पद पर वरिष्ठ पार्षदों सुरेन्द्र चौहान और उमा कौशल के नाम पर सर्वसम्मति बनी। इन दोनों नामों पर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे खासतौर पर महापौर पद के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी सुरेंद्र चौहान का नाम सबसे ऊपर चल रहा था हालांकि उपमहापौर के लिए कई वरिष्ठ महिला पार्षद कतार में थी लेकिन आखिर में टूटीकंडी की पार्षद उमा कौशल ने बाजी मारी और उनके नाम पर सभी की सहमति बनी । वहीं महापौर और उपमहापौर के अलावा नवनिर्वाचित पार्षदों ने भी शपथ ग्रहण की। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह और अन्य नेताओं ने महापौर व उपमहापौर को बधाई दी और उम्मीद जताई कि नगर निगम के सभी निर्वाचित पार्षद शहर के विकास में अपना सजरात्मक सहयोग देंगे ।