अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वर्चुअल समारोह में मुख्यमंत्री ने धर्म गुरु श्री श्री रविशंकर को भेजा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने का न्यौता
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को पूरे विश्व की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी वर्चुअल समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करने के लिए पत्र लिखकर न्योता भेजा है। अपने पत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के इस दौर में योग स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण साधन बन गया है । उन्होंने कहा कि योग के असंख्य लाभ होने के कारण प्रदेश सरकार द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की सहभागिता से आयुष घर द्वार ब्रीद फॉर हेल्थ कार्यक्रम को कार्यान्वित किया जा रहा है जिसमें एकांतवास में रह रहे कोविड-19 से संक्रमित और सामान्य जनमानस को वर्चुअल माध्यम से योग और प्राणायाम सिखाया जा रहा है जिससे संक्रमित शीघ्र ही स्वस्थ हो रहे हैं और सामान्य जनता भी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रही है । जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार की एक अनूठी पहल है इस कार्यक्रम को पूरे प्रदेश भर में अप्रत्याशित सफलता और सराहना मिली है ।उन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के इस अतुल्य सहयोग के लिए आभार जताया है । उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सहयोग से इस वर्ष राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में एक भव्य समारोह का आयोजन कर रही है जिसमें प्रदेश का हर वर्ग प्रतिभागी रहेगा ।