शिमला जिला के ठियोग तहसील के कलगांव गांव में एक अद्भुत करिश्मा आया सामने -स्थानीय लोग हैरान

जिला शिमला की ठियोग तहसील के अंतर्गत कलगांव गांव में एक अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है । यहां कुदरत ने ऐसा करिश्मा दिखाया है जिसे देख कर क्षेत्र के लोग हतप्रभ हैं । प्रदेश के बागवानों ने हाल ही में सेब की फसल जहां बाजार में बेच दी है वही इस गांव के बागवान डीआर टैगटा के बगीचे में सेब की फसल दोबारा पैदा हो गई है । इस अचंभे को देखकर वह खुद तो हैरान है ही साथ ही स्थानीय लोग भी इस अद्भुत करिश्मे को देखने के लिए दूर-दूर से इस बगीचे में पहुंच रहे हैं ।
बागीचे में एक या दो नहीं बल्कि सभी पौधों पर सेव उग आए हैं । डी आर टेगटा की बेटी रीना शांडिल का कहना है कि वे इस मामले में कृषि वैज्ञानिकों से बात करेंगे ताकि पता चल सके की असल में दोबारा सेब की फसल उगने का क्या कारण हो सकता है । उन्होंने कहा कि ये स्थानीय लोगों की समझ से परे है कि यह करिश्मा हुआ कैसे हैं। सेब के बागीचों में अक्सर देखा जाता है कि एक फसल देने के बाद अगले वर्ष कम फसल होती है लेकिन इस बगीचे में तो कमाल ही हो गया है एक फसल देने के तुरंत बाद दूसरी फसल पैदा हुई है बगीचे में लगे सभी से पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनकी अच्छी ग्रोथ भी हो रही है। इस तरह से नींबू की फसल में तो देखा जाता है जुसमे बारह मासी फल होते हैं लेकिन सेब में अपनी तरह का ये पहला मामला सामने आया है।