Today News Hunt

News From Truth

हिमालयन विकलांग कल्याण एसोसिएशन की मंडी जिला की मासिक बैठक अध्यक्ष हेमलता पठानिया की अध्यक्षता में आयोजित, 28 जून को राज्य संघ चुनाव करवाने पर बनी सहमति

1 min read
Spread the love

आज 23 जून को हिमालयन विकलांग कल्याण एसोसिएशन की मासिक बैठक मंडी जिला प्रमुख हेमलता पठानिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले भर से लोगों ने भाग लिया और निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किये गये ।

प्रस्ताव-1.:- संगठन काफी समय से मांग कर रहा है. दिव्यांगों को अपने वाहन खड़े करने के लिए उपायुक्त कार्यालय के बाहर पार्किंग की व्यवस्था की जाए लेकिन अभी तक इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. हमारा डी.सी. साहब से अनुरोध है कि दिव्यांगों के लिए जल्द से जल्द पार्किंग की व्यवस्था करें ताकि दिव्यांगों को कोई परेशानी न हो ।

प्रस्ताव-2.:- संस्था ने विद्यालय में वैकल्पिक व्यवस्था हेतु एडीसी महोदया का ध्यान इस ओर दिलाया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

प्रस्ताव-3:- हिमाचल प्रदेश दिव्यांग संघ के चुनाव 28 तारीख को शिमला पंचायत भवन में रखे गये हैं। सभी से अनुरोध है कि हिमाचल के अधिक से अधिक दिव्यांगजन शिमला पहुंचें और एक अच्छे प्रतिनिधि एवं कार्यकारिणी का गठन करें ताकि दिव्यांगों की समस्या को सरकार के समक्ष रख सकें।

About The Author