शिमला नगर निगम चुनाव में नेहा ठाकुर ने आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर ठोकी ताल, कहा-समाजसेवा के भाव से उतरी हूँ चुनाव में
1 min readशिमला नगर निगम चुनाव में आज नेहा ठाकुर ने पंथाघाटी वार्ड (वार्ड संख्या 26) से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। पत्रकारों से विशेष बातचीत में नेहा ठाकुर ने सड़कों की दशा में सुधार, पक्की नालियों की व्यवस्था, जल व्यवस्था में सुधार, साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था जैसी मूल बहुत सुविधाओं को अपनी प्राथमिकता में गिनाया । इसके साथ ही उन्होंने वाहनों के लिए उचित पार्किंग तैयार करने की जरूरत को भी प्राथमिकता दी। नेहा ठाकुर ने कहा कि उनके क्षेत्र में लोगों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए और स्वच्छता के संदर्भ में सार्वजनिक शौचालय भी आवश्यक है जिसके लिए वे पुरजोर प्रयास करेंगी । उंन्होने कहा कि उनका लक्ष्य समाज सेवा में अपना योगदान देना है जिसके लिए उन्होंने नगर निगम के पार्षद पद की दावेदारी जताई है। नेहा ठाकुर ने काग कि समाजसेवा के लिए किसी राजनैतिक पार्टी का तमगा जरूरी नहीं है और इसीलिए वे आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर ही चुनावी जन में उतरी हैं ।