शिमला नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आज था अंतिम दिन,109 प्रत्याशियों ने भरे हैं पर्चे
1 min readशिमला नगर निगम चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तारीख थी । निगम के 34 वार्डों के लिए 109 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं । कल 19 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और उसके बाद 21 अप्रैल को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख तय की गई है । इस बार इन चुनावों में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने ही सभी 34 वार्डों में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं जबकि आम आदमी पार्टी ने 21 वार्डों में और माकपा ने केवल 4 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं वहीं 15 अन्य उम्मीदवार भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं । इन चुनावों में कितने योद्धा रहेंगे उसकी तस्वीर 21 अप्रैल तक ही साफ हो पाएगी । इस बार पार्टी चुनाव चिन्ह पर चुनाव के चलते कांग्रेस और भाजपा में ही मुख्य मुकाबला रहने की उम्मीद है हालांकि इन चुनावों में व्यक्तिगत सम्बन्ध और व्यक्ति का अपना व्यवहार और रसूख़ ज़्यादा मायने रखता है ।