दिवाली की पूर्व संध्या पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने शिमला के मेंटल हेल्थ केयर सेंटर में बांटे फल व मिठाई, दीवाली की दी शुभकामनाएं
1 min readअंतरराष्ट्रीय सामाजिक व धार्मिक संस्था आर्ट ऑफ़ लिविंग की शिमला इकाई द्वारा आज मेंटल हेल्थ केयर सेंटर जाकर मानसिक रोगियों से को कुछ योगासन, ध्यान प्राणायाम और ध्यान सिखाया गया। राज्य मीडिया प्रभारी तृप्ता शर्मा ने बताया कि दिवाली के उपलक्ष पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था अनाथ आश्रम ,वृद्धा आश्रम जैसी विभिन्न जगहों पर जाकर जाकर मिठाइयां वितरित करती है । इसी कड़ी में इस वर्ष शिमला के पुराना बैरियर के समीप स्थित मेंटल हेल्थ केयर सेंटर में रोगियों को फल और वहां के स्टाफ को मिठाइयां वितरित की । संस्था के सदस्यों ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी । इस दौरान पूजा शर्मा और बलवंत ठाकुर ने भस्त्रिका प्राणायाम ज्ञान करवाया । इस मौके पर तृप्ता शर्मा ने सेंटर में मौजूद रोगियों व स्टाफ के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि दिवाली के उपलक्ष्य पर हम यह संकल्प ले कि हम अपने भीतर शांति उत्साह और सकारात्मक का दिया हमेशा जलाए रखेंगे और प्रसन्न व स्वस्थ रहेंगे । उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी ।