विश्व पर्यटन दिवस पर प्रदेश भर में सैलानियों की खूब आवभगत, फूल मालाओं और मुंह मीठा कर किया गया स्वागत
1 min readआज विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया। अंतरराष्ट्रीय समुदाय में पर्यटन और इसके सामाजिक सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। इस खास मौके पर आज हिमाचल प्रदेश में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पर्यटन विभाग, पर्यटन विकास निगम और शहर के निजी होटलों में मेहमानों के सत्कार की खास तैयारियां की गई थी । पर्यटन नगरी शिमला में पहुंचने वाले सैलानियों का फूल देकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि सभी होटलों के स्टाफ को विश्व पर्यटन दिवस पर सैलानियों के स्वागत के निर्देश दिए गए थे और इसके बेहद उत्साहवर्धक परिणाम सामने आए ।
Very interesting subject, thanks for putting up.Money from blog