Today News Hunt

News From Truth

शिक्षा, अनुसन्धान व् ज्ञान अर्जित करने जैसे महत्वपूर्ण विषय पर शिमला में एक संगोष्ठी का आयोजन – आचार्य देवेंद्र शर्मा ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

1 min read
Spread the love

सोसाइटीज अधिनियम-2006 के अंतर्गत स्थापित सामाजिक संस्था An Association for Services (AAS) द्वारा 25.04.2021 को अपरान्ह 3.00 बजे RESEARCH PROCEDURES AND TECHNIQUES विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया I
संस्था द्वारा समय- समय पर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बागवानी, पर्यावरण व् सामाजिक विकास व् उत्थान पर तथा शासन की नीतियों को प्रोत्साहित करने व् जागृति से सम्बंधित विषयों पर कार्यक्रम किये जाते हैंI शिक्षा व् अनुसन्धान पर यह एक विशेष कार्यक्रम किया गयाI संस्था के प्रधान व् आयोजन के मुखिया संजीव देष्टा द्वारा संस्था के बारे में जानकारी दी गयी व् इसके कार्यक्रमों को बताया गयाI
संस्था के मुख्य सचिव डाक्टर मनीष खांगटा ने गूगल मीट द्वारा जुड़े उपस्थित सज्जनो का तथा मुख्य वक्ता व हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय में वाणिज्य विभाग में आचार्य देवेंद्र शर्मा का अभिनंदन किया इसके साथ ही उन्होंने जन संपर्क से सम्बंधित सज्जनो व् कार्यक्रम के सचिव अनुपम शर्मा तथा अन्य का स्वागत किया I
संगोष्ठी का सञ्चालन अनुपम शर्मा द्वारा मुख्या का स्वागत व् मुख्य वक्ता का परिचय देकर किया गयाI
संगोष्ठी में भारत के विभिन विश्व विद्यालयों व् संस्थानों के 79 विद्वानों ने भाग लियाI मुख्य वक्ता द्वारा वक्तव्य होने पर प्रतिभागियों ने विचार साँझा कियेI संगोष्ठी शिक्षा, अनुसन्धान व् ज्ञान अर्जित करने की दृष्टि से अत्यंत सफल रहीI संस्था द्वारा संगोष्ठी के सफल आयोजन के समक्ष निकट भविष्य में ऐसे आयोजन करने की प्रतिबद्धतता दर्शायी गयीI

Leave a Reply

Your email address will not be published.