पानी के 8 माह के बिल पर लोग नाराज़- जल प्रबंधन निगम ने कहा आसान किश्तों में बिना अतिरिक्त भुगतान के कर सकते हैं अदा
1 min read
शिमला शहर में उपभोक्ताओं को आठ महीने के पानी के बिल एक साथ देने पर हर तरफ इसका विरोध हो रहा है । लोगों में इस बात का भी रोष है कि बिल भारी भरकम दिये गए हैं।इस पर एस जे पी एन एल ने स्पष्टीकरण देते हुए साफ किया है कि भविष्य में मासिक बिल देने के प्रयास में 8 महीने के बिल दिए गए है । निगम के प्रवक्ता ने बताया कि उपभोक्ता इन बिलों का भुगतान सरचार्ज के बिना अपनी सुविधा के मुताबिक कई किस्तों में अदा कर सकते हैं। उन्होंने सफ किया कि इसके बाद पानी के बिल मासिक आधार पर ही दिए जाएंगे।