शिमला ग्रामीण की पाहल पंचायत में रक्तदान व चिकित्सा शिविर आयोजित क्षेत्र के लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
1 min readशिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की पाहल पंचायत में आज समाज सेवी संस्था साक्षी समिति,ऑलमाइटी ब्लेसिंग और अमर ज्योति युवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान व चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया । इस शिविर में क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और इस पुनीत कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। साक्षी संस्था बीते कई वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही साक्षी समिति ने इससे पहले भी क्षेत्र में कई चिकित्सा शिविर आयोजित कर स्थानीय लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है । आज आयोजित शिविर में ऑलमाइटी ब्लेसिंग के अध्यक्ष सर्वजीत बॉबी , और बसंतपुर खंड चिकित्सा अधिकारी खासतौर पर शरीक हुए। शिविर के दौरान रक्तचाप, मधुमेह और अन्य रोगों की जांच की गई साथ ही निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई । रक्तदान में लड़कियों और महिलाओं में भी खूब जोश नज़र आया सुर उन्होंने रक्तदसन को एक सुखद अनुभव बताया । शिविर में कोरोना टेस्ट भी किए गए जिसमें एक ही परिवार के 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए ऑलमाइटी संस्था के अध्यक्ष व संस्थापक सर्वजीत बॉबी ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए साक्षी समिति के प्रयासों की सराहना की और युवाओं को समाज सेवा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित किया। साक्षी समिति के महासचिव भूपेन्द्र शर्मा ने सहयोग के लिए सभी का आभार जताया।
Very interesting info!Perfect just what I was looking for!Money from blog