प्रदेश में आज 905 कोरोना पॉजिटिव मामले आये सामने – 13 लोगों ने हारी जिंदगी की जंग
1 min readआज हिमाचल प्रदेश में 905 कोराना पॉजिटिव मामले सामने आए लेकिन संतोष की बात यह रही कि स्वस्थ होने वालों की संख्या इससे अधिक रही और आज 945 लोगों ने कोरोना को मात दी । राज्य में 13 कोरोना संक्रमित आज जिंदगी की जंग हार गए जिसमें शिमला से चार सोलन लाहौल स्पीति और कांगड़ा जिला से दो-दो जबकि बिलासपुर मंडी और चंबा से एक-एक कोनाना संक्रमित शामिल रहे । प्रदेश में अब तक 44405 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 35403 स्वस्थ हो चुके हैं और 8247 अभी भी उपचाराधीन है । चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि सर्दियों के दौरान प्रदेश के ठंडे क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण अधिक हो सकता है और ऐसे में लोगों को और अधिक सचेत रहने की जरूरत है ।