शिमला ज़िला के रामपुर में पुलिस ने चोरी की शटरिंग प्लेट के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार, आगामी जांच जारी
1 min readबीती रात करीब अढ़ाई बजे रामपुर के खोपड़ी में एएसआई नोप सिंह और उनकी टीम ने रूटीन जांच के दौरान चोरी की लोहे की 26 शटरिंग प्लेट वाहन संख्या एचपी 26 ए-2006 से बरामद की है ।
मामला रामपुर थाने में प्राथमिकी संख्या 2/22 यू/एस और आई पी सी की धारा 379 व 34 के तहत दर्ज किया गया है। रामपुर पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमे किन्नौर के रैली गांव के प्रेम लाल पुत्र श्री. जियान सुख और नेपाल के सल्यान जिले की लुहम तहसील के छत्रेशरी गांव के प्रकाश केसी सपुत्र श्री. परसा राम और जीवन सपुत्र लाल बहादुर शामिल है । पुलिस इस मामले की आगामी जांच में जुटी है ।