विदेश से आने वालों को 7 दिन तक रहना होगा होम क्वारन्टीन, अव्हेलना करने पर होगी कार्रवाई,आशा कार्यकर्ता करेंगी निरीक्षण
1 min readजिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बताया कि कोविड महामारी व ओमिक्राॅन के बढ़ते मामलों को देखते हुए विदेशों से आ रहे लोगों व सैलानियों के लिए 7 दिन होम क्वाॅरेंटाइन सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य किया गया है।
उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला को निर्देश दिए गए है कि प्रतिदिन विदेशों से आने वाले लोगों का डाटाबेस तैयार कर सबंधित एसडीएम को अवगत करवाना होगा, ताकि मानक संचालन प्रक्रिया का पालन संभव हो सके।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए है कि विदेशों से आने वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन के दौरान आशा वर्कर द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जाए तथा होम क्वॉरेंटाइन के 7 दिन पूरे होने के बाद आरटी पीसीआर जांच करवानी अनिवार्य होगी।
उन्होंने बताया कि इन आदेशों की अवहेलना करने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 188, 269 व 270 आईपीसी के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने लोगों से सुरक्षा के दृष्टिगत सहयोग की अपील की।
.0.