अफगानिस्तान से अपने घर सरकाघाट लौटे राहुल बराड़ी-परिवार और राहुल ने सरकार और शुभचिन्तकों का जताया आभार
अफगानिस्ता से सुरक्षित निकलने के बाद सरकाघाट के राहुल बराड़ी आज बुधवार शाम अपने घर सरकाघाट पहुंच गए । घर पहुंवचने पर राहुल के परिजनों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मां ने उसके गले में हार डालकर उसकी आरती उतारी और गले से लगा लिया। पिता बलवंत सिंह बराड़ी ने बेटे के सुरक्षित घर पहुंचने पर केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताया है। राहुल ने घर पहुंचने के बाद आपबीती सुनाई उन्होंने सुरक्षित घर पहुंचाने में मदद करने के लिए सरकार का और दुआओं के लिए सभी शुभचिन्तकों का आभार जताया ।