Today News Hunt

News From Truth

प्रदेश भर में बरसात का कहर जारी,शिमला के कोटगढ़ में दर्दनाक हादसा, अपने ही घर में दबने से पति,पत्नी और पुत्र की मौत,परिवार के दो सदस्य घायल

1 min read
Spread the love

प्रदेश भर में बरसात का कहर जारी है जगह जगह पर हो रहे भूस्खलन में बड़ी संख्या में जानमाल का नुकसान हुआ है । शिमला सिला के कोटगढ़ उप तहसील की मधावनी पंचायत के पानेवली गांव में एक मकान पर भूस्खलन हुआ है । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 5 लोग रहते थे जिसमें जयचंद व उनकी पत्नी बीना देवी को हल्की चोटें आई है जिन्हें निकाल दिया गया है लेकिन अनिल पुत्र जयचंद उम्र करीब 32 वर्ष किरण पत्नी अनिल कपूर व स्वप्निल पुत्र अनिल कपूर उम्र 11 वर्ष की भूस्खलन में दबने के कारण मौत हो गई है। तीनों के शवों को निकाल दिया गया है ।

उधर भूस्खलन से मैहली जुन्गा सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है और अभी भी और भूस्खलन की आशंका बनी हुई है ।

About The Author