प्रदेश भर में बरसात का कहर जारी,शिमला के कोटगढ़ में दर्दनाक हादसा, अपने ही घर में दबने से पति,पत्नी और पुत्र की मौत,परिवार के दो सदस्य घायल
1 min readप्रदेश भर में बरसात का कहर जारी है जगह जगह पर हो रहे भूस्खलन में बड़ी संख्या में जानमाल का नुकसान हुआ है । शिमला सिला के कोटगढ़ उप तहसील की मधावनी पंचायत के पानेवली गांव में एक मकान पर भूस्खलन हुआ है । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 5 लोग रहते थे जिसमें जयचंद व उनकी पत्नी बीना देवी को हल्की चोटें आई है जिन्हें निकाल दिया गया है लेकिन अनिल पुत्र जयचंद उम्र करीब 32 वर्ष किरण पत्नी अनिल कपूर व स्वप्निल पुत्र अनिल कपूर उम्र 11 वर्ष की भूस्खलन में दबने के कारण मौत हो गई है। तीनों के शवों को निकाल दिया गया है ।
उधर भूस्खलन से मैहली जुन्गा सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है और अभी भी और भूस्खलन की आशंका बनी हुई है ।