Today News Hunt

News From Truth

राजधानी शिमला और आसपास के कई क्षेत्रों के सड़क मार्ग अवरुद्ध, शिमला पुलिस ने प्रभावित सड़क मार्गों की सूची की जारी

1 min read
Spread the love


भारी बारिश के कारण शिमला में निम्नलिखित सड़क प्रभावित हुई है:-
शिमला शहर
• तवी मोड़ व टूटू के बीच में भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध हुआ है यातायात एक तरफा चल रहा है ।
• टुटीकंडी क्रॉसिंग व आईएसबीटी के बीच में पेड़ गिरा है इस कारण यातायात एक तरफा चल रहा है ।
• विधानसभा से अनाडेल वाली सड़क में कुमार हाऊस के पास भूस्खलन हुआ है मार्ग अवरुद्ध है ।
• मेहली के समीप सड़क पर पेड़ गिरने के कारण मेहली-जुन्गा सड़क यातायात के लिए अवरुद्ध है I

बाहरी शिमला
•शिमला मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग- 205 पर घंडल के पास बने लोहे के ब्रिज के नीचे से भूस्खलन हो रहा है जिस कारण पुल पर यातायात एकतरफा चलोया जा रहा है । शिमला पुलिस आपसे अनुरोध करती है की यातायात के लिए निम्नलिखित मार्ग का प्रयोग करें :-
• शिमला से अर्की, शालाघट, बिलासपुर, हमीरपुर, काँगड़ा , मंडी की ओर जाने वाले वाहन घंडल के पास बने लोहे के ब्रिज से ही गुजरेगे I
• जबकि अर्की, शालाघट, बिलासपुर, हमीरपुर, काँगड़ा , मंडी से शिमला की ओर आने वाले वाहन बंगोरा (गलोग), कालीहट्टी, नालहट्टी, हरीदेवी, घनाहट्टी रोड का प्रयोग करें I
•राष्ट्रीय राजमार्ग 05 ठियोग बिजली विभाग कार्यालय व हॉस्पिटल के मध्य बने लोहे के पुल को अतिहातन हर प्रकार के लोड ट्रकों के लिए बंद किया गया है, अन्य यातायात के लिए पुल खुला रहेगा I मौसाम सामान्य होने के बाद पुल को दोबारा खोल दिया जायेगा I
•नारकंडा से नन्खरी सड़क मार्ग बथनाल के समीप भूस्खलन के कारण यातायात के लिए अवरुद्ध है I
•शिमला- रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में नारकंडा (बरुबाग) के समीप पेड़ गिरने से यातायात एकतरफा चल रहा है, सड़क को खोलने का काम प्रगति पर है I
•चोपाल शिमला सड़क मार्ग यातायात के लिए खुला है, जबकि चोपाल एरिया के बहुत से लिंक रोड अवरुद्ध हो चुके है.
•शिमला- सोलन राष्ट्रीय राजमार्ग राजमार्ग यातायात के लिए खुला है I

About The Author

More Stories

You may have missed

1 min read