कोरोना से निपटने के लिए विदेश से हिमाचल पहुंची राहत सामग्री – स्वास्थ्य विभाग को कोरोना से निपटने में मिलेगी मदद
1 min readकोविड महामारी के दौरान विदेशों से मिल रही सहायता सामग्री इस महामारी से ग्रस्त देव भूमि हिमाचल प्रदेश भी पहुँचने लगी है ,इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एच एल एल के माध्यम से दो ट्रक पहुँचाए गए । स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉ रमेश चंद ने बताया कि प्रदेश में पहुंचने वाली सामग्री में इंगलैंड से 36 ऑक्सिजन कंसन्टरेटर व ताईवान से 185 ऑक्सिजन सिलिन्डर की शुरुआती खेप आई है ! राज्य को प्राप्त इस खेप से स्वास्थ्य विभाग को बड़ी राहत मिली है ।