Today News Hunt

News From Truth

शिमला प्रेस क्लब की बेहतरीन पहल, पत्रकार बिरादरी के लिए कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन करीब 200 पत्रकारों ने लगवाए टीके

1 min read
Spread the love

प्रेस क्लब शिमला और स्वास्थ्य प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में प्रेस क्लब परिसर में बुधवार को कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पत्रकारों और मीडिया संस्थानों से जुड़े कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। मीडिया कर्मियों में वैक्सीन को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज (हैडली) ने बताया कि शिविर में 18 वर्ष से अधिक की आयु के 186 पत्रकारों व मीडिया संस्थानों से जुड़े कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। 

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में मीडिया के साथी फ्रंट लाइन के रूप में जिम्मेदार पत्रकारिता का कर्तव्य निभा रहे हैं।

वैक्सीनेशन शिविर में डॉक्टर स्वाति चंदेल और पेरामेडिकल कर्मचारियों विनीता, लता चंदेल, रमेश मौकटा, सुशील कुमार व जोगिंदर ठाकुर का काफी सहयोग रहा।

अध्यक्ष अनिल भारद्वाज ने शिविर के सफल आयोजन के लिए शिमला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सी.एम.ओ.) डॉक्टर सुरेखा चोपड़ा का धन्यवाद किया। उन्होंने शिविर में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की वैक्सीनेशन टीम के डॉक्टर व पेरामेडिकल स्टाफ का भी आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *