सेजिज संस्था और विमन वैलफेयर ऐसोसिएशन शांकली ने वन विभाग के सहयोग से भराड़ी के समीप बडश पंचायत में किया पौधरोपण
सेजिज़ संस्था और विमन वैलफेयर ऐसोसिएशन शांकली ने वन विभाग शिमला के सहयोग से भराड़ी के समीप बडश पंचायत में हल्की बूंदा बांदी के बीच लगभग 100 पेड़ लगाए। इन के साथ सत्य सांई फाउनडेशन और पंचायत के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर इस कार्यक्रम में भाग लिया।
सेजिज़ के कोषाध्यक्ष जी ऐस सैम्बी ने बताया कि वहां के वातावरण के अनुसार उन्होंने वहां पर बान और दाड़ु के पौधे लगाए। इसके अलावा सभी लोगों ने मिलकर वहां पर बिखरा कचरा व कांच की बोतलें उठाईं। प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाते हुए सब ने मिल कर वहां पिकनिक भी मनाई।
सैंम्बी ने विमन वैलफेयर ऐसोसिएशन शांकली और सत्य सांई फाउनडेशन का इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया।