कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने दूसरी बार दी कोरोना को मात, कोरोना मुक्त होकर स्पेशल वार्ड में हुए शिफ्ट
1 min read
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने दूसरी बार कोरोना को पूरी तरह से मात दे दी है और वे एक बार फिर कोरोना मुक्त हो गए हैं। सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शिमला ग्रामीण के विधायक व उनके पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने दी। उन्होंने लिखा कि माँ भीमाकाली के आशीर्वाद से श्री वीरभद्र सिंह कोविड वार्ड से स्वस्थ होकर स्पेशल वार्ड में आ गए हैं। आप सभी की दुआओं से वह जल्द पूरी तरह स्वस्थ होंगे। उन्होंने सभी शुभचिंतकों से निवेदन किया कि वे IGMC ना आए क्यों कि उनसे मिलने की इजाज़त फ़िलहाल किसी को नहीं हैं। ये खबर मिलते ही वीरभद्र सिंह के चाहने वालों में खुशी की लहर छा गई।