शिमला भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा की सफाई से की “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” अभियान की शुरुआत
भाजपा शिमला ने आज स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान की शुरुआत की।इसके तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने रिज स्थित अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा की साफ सफाई की ।साथ ही उसके आसपास पार्क की भी सफाई की।भाजपा महिला मोर्चा शीतल व्यास ने बताया कि पार्टी के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि की स्मृति में ये अभियान शुरू किया गया है।इसके तहत भाजपा शिमला स्थित महात्मा गांधी ,इंदिरा गाँधी, लाला लाजपत राय ,डॉ भीम राव अम्बेडकर ,रानी झांसी ,डॉ वाई एस परमार की प्रतिमा की सफाई करेंगे।इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी प्रदेश सचिव कुसुम सदरेट, मंजू सूद,अंजना ठाकुर, अनिता सूद,आशा शर्मा,किमी सूद,हिमा कश्यप,कल्पी शर्मा,गौरव कश्यप,गगन लखनपाल,परीक्षित शर्मा, हितेश शर्मा आदि उपस्थित रहे