शिमला पुलिस ने आज सुबह शिमला के समीप तारादेवी में दो युवकों को चिट्टे के साथ धरा
1 min readशिमला पुलिस ने आज सवेरे तारा देवी में शिमला से दिल्ली जा रही एक बस में सवार दो युवकों से 32 दशमलव 23 ग्राम चिट्टा बरामद किया । इस मामले में गिरफ्तार युवाओं में एक जिला सोलन के जावली का 25 वर्षीय रोहित कुमार जबकि 26 वर्षीय दूसरा युवक हनी कुमार भी राजपुरा के जावली का ही रहने वाला है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिमला से दिल्ली जा रही बस को एचआरटीसी वर्कशॉप के समीप तारा देवी में रोका गया और और तलाशी के दौरान दो युवकों के पास यह ये चिट्टा बरामद किया गया है इन दोनों युवकों को नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में भी युवा लगातार नशे की गिरफ्त में आ रहे है जो सभी के लिए चिंता का सबब बन रहा है।
आज दिनांक 02 मार्च 2021 को, SIU शिमला ने दो युवा लड़कों के कब्जे से 32.23 ग्राम चिट्टा / नायिका जब्त की
1.रोहित कुमार आर / ओ वीपीओ जबली ते कसौली जिला सोलन उम्र 25 वर्ष
- हनी कुमार आर / ओ ग्रामीण राजपुरा पीओ जबली ते कसौली जिला सोलन उम्र 26 वर्ष
एचआरटीसी बस में एचआरटीसी वर्क शॉप के पास तारा देवी। एचपी 63 ए 4112 मार्ग बोर्ड शिमला दिल्ली शिमला