पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक राठौर ने पूनम चोपड़ा को दी नई ज़िम्मेदारी, संगठन के ज़िला महासचिव के रूप में किया नियुक्त
हिमाचल प्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का सर्वोदय संकल्प शिविर कांगड़ा और ऊना ज़िले में 12 से 14 मार्च तक होगा। संगठन के मीडिया प्रभारी अनिल गोयल ने कहा कि शिविर में पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक राठौर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे । कांगड़ा व ऊना में संगठन को मजबूत बनाने के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद बनाएंगे। दीपक राठौर ने बताया कि जल्द ही सोलन व चम्बा में भी शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रभारी गगन दीप सिंह शिरकत करेंगे गोयल ने कहा की प्रदेश अध्यक्ष दीपक राठौर ने पूनम चोपड़ा को उनकी कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा व कार्य कुशलता को देखते हुए उन्हें जिला शिमला राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का महासचिव नियुक्त किया है और ये नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी ।