जिला शिमला के टूटू और चौपाल ब्लॉक में प्रधान पद पर चुनाव का फैसला हो सकता है कल न्यायाधीश तरलोक चौहान और ज्योत्स्ना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने सुनवाई को कल तक किया स्थगित
जिला शिमला में टूटू और चौपाल ब्लॉक में प्रधान पद के चुनाव को लेकर स्टे लिया गया था जिस पर आज न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक चौहान और न्यायमूर्ति ज्योत्स्ना रिवाल दुआ ने सुनवाई को कल तक के लिए टाल दिया। अब कल जिरह होगी और वादी व सरकार के अधिवक्ता अपना अपना पक्ष रखेंगे। ऐसे में इन दो खंडों में प्रधान पद के चुनाव पर कल फैसला आ सकता है इन दोनों क्षेत्रों में महिला प्रत्याशियों के लिए प्रधान पद का चुनाव आरक्षित है । वादी की ओर से दलील दी गई है कि इन क्षेत्रों में बीते लंबे समय से प्रधान पद आरक्षित रहा है ऐसे में इसे अनारक्षित किया जाए और सामान्य वर्ग में पुरुष प्रत्याशियों को भी चुनाव लड़ने का मौका दिया जाना चाहिए अब देखना यह होगा कि कल इसमें फैसला आता है या सुनवाई को आगे टाल दिया जाता है।