प्रदेश में आज कोरोना के 332 नए मामले आए सामने – 423 ने दी मात जबकि 4 की गई जान
1 min read
प्रदेश में आज कोरोना के 332 नए मामले है जबकि 423 लोगों ने करोना को मात दी । अब तक हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 52955 मामले आ चुके हैं जिनमें से 47240 स्वस्थ हुए हैं और 4791 मामले अभी भी सक्रिय हैं और उपचाराधीन है । आज प्रदेश में कोरोना से 4 लोगों की जान गई जबकि अब तक 877 लोग कोरोना से अपनी जान गवा चुके हैं । जिला मंडी में कोरोना के सबसे अधिक 981 सक्रिय मामले हैं जबकि कांगड़ा में 875, सोलन जिला में 822 और जिला शिमला में 711 कोरोना पॉजिटिव सक्रिय है।